Share Post
देहरादून -अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी में लिप्त 13 अभियुक्तो कोे दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अभियुक्तो के कब्जे से कुल 18 पेटी देसी/अंग्रेजी शराब तथा 04 पेटी बीयर हुई बरामद,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई।
 थाना नेहरू कालोनी
अलग-अलग स्थानों से 109 पव्वे अवैध देशी शराब(माल्टा) के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चैकिंग के दौरान नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे से 01 अभियुक्त प्रमोद उर्फ मछली पुत्र जयप्रकाश निवासी माजरी माफी मोकमपुर थाना नेहरू कॉलोनी को 55 पव्वे अवैध देसी शराब (माल्टा) तथा मोथोरावाला के पास से 01 अन्य अभियुक्त रभल पुत्र कमलू निवासी सफेरा बस्ती मोथरोवाला को 54 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
 कोतवाली ऋषिकेश
56 टैट्रा पैक देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,
चैकिंग के दौरान आईडीपीएल फुटबाल मैदान के पास से 01 अभियुक्त विक्की पुत्र मुल्तान निवासी बापूग्राम आईडीपीएल ऋषिकेश को 56 टैट्रा पैक अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
 थाना रायपुर
अलग अलग स्थानों से 144 पव्वे अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
 चैकिंग के दौरान भरतु चौक बालावाला के पास अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी खुडाहेडी कबूलपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता कन्ट्रोल चौक बालावाला, रायपुर को 74 पव्वे देशी शराब तथा बछेत तिराहा मालदेवता के पास अभियुक्त अमन पुत्र नरेश निवासी भरतू चौक बालावाला रायपुर देहरादून को 70 पव्वे देशी शराब टैट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायपुर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गये।
 कोतवाली डालनवाला
02 पेटी अंग्रेजी शराब तथा विभिन्न ब्रांड की 04 पेटी बियर के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
 चैकिंग के दौरान ईसी रोड आराघर के पास से अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र नंद सिंह निवासी बलबीर रोड नई बस्ती,डालनवाला, देहरादून को 25 बोतल अवैध शराब तथा विभिन्न ब्रांड व 96 बियर के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद् कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0स0: 01/25 धारा 60/72 आबाकरी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया
 कोतवाली नगर
60 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,
 दिनांक 31.12.2024 की रात्रि गश्त के दौरान लक्खीबाग चौकी क्षेत्र अंतर्गत बारात घर निकट रेलवे स्टेशन के पास से एक अभियुक्त योगेश जोशी पुत्र हेमचंद्र जोशी निवासी 348, खुडबुडा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर को 60 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0: 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
 थाना रानीपोखरी
03 पेटी अग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
 चेैकिंग के दौरान भोगपुर पुल के पास सनगांव जाने वाला मार्ग रानीपोखरी से 01 अभियुक्त शैलेश जोशी पुत्र स्वर्गीय सनम जोशी निवासी 89/2 इंदिरा कॉलोनी चक्कू वाला थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून को 104 पवे अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल व्हिस्की तथा 01 अन्य अभियुक्त राकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय खेम सिंह निवासी 67/1 फेज वन इंदिरा कॉलोनी नेशविला रोड थाना कोतवाली नगर को ऋषिकेश रोड नागाघर, फेब्रिकेशन दुकान के पास से 52 पवे अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल रम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रानी पोखरी पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
 थाना सेलाकुई
90 टेट्रा पाउच के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
 चैकिंग के दौरान अभियुक्त जितेंद्र पुत्र हर ज्ञान निवासी बहादरपुर रोड अटक फॉर्म खेरी थाना सेलाकुई को 90 टेट्रा पैक के कब्जे से देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना रायवाला
107 टेट्रा पैक अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
चैकिंग के दौरान सत्यनारायण मन्दिर के पास से 01 अभियुक्त संजय जुगलान पुत्र आनन्दी प्रसाद जुगलान
निवासी बेस न0 भल्ला श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून को 55 ट्रेटा पैक देसी शराब के साथ तथा शान्ति मार्ग जाने फ्लाई ओवर हरिपुर कला थाना रायवाला के पास से 01 अभियुक्त भगत बहादुर पुत्र स्व0 लाल सिहं
निवासी इण्टर कालेज रोड निकट पंचायत भवन हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून को 52 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ किया गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायवाला पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
 थाना प्रेमनगर:
चैकिंग के दौरान कोटरा संतुर रोड से अभियुक्त राजेश पुत्र रामकिशन निवासी कोटडा संतूर नियर प्राचीन शिव मंदिर, थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 57 वर्ष को 50 टेट्रा पैक माल्टा देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0स0: 01/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

By admin