Share Post
आमजन को नशे के प्रति जागरूक करने के लिये दून पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
 रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए किया जागरूक
 नशे को जड़ से उखाड़ फैकने के लिये सभी को एकजुट होकर आगे आने की करी अपील
थाना रानीपोखरी
“ड्रग्स_फ्री_देवभूमि_2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिये SSP_देहरादून_अजय_सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुये नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 01/01/2025 को पुलिस_अधीक्षक_ऋषिकेश की नेतृत्व में रानीपोखरी क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
 रैली के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा उपस्थित आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये उन्हें नशे से दूर रहने तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये प्रेरित किया गया, साथ ही समाज से नशे को जड़ से उखाड़ फैकने के लिये सभी को एकजुट होने आगे आने तथा अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु बताया गया।
 इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश द्वारा थाना रानीपोखरी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा युवाओं को ड्रग्स उन्मूलन तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने की शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में रानीपोखरी पुलिस द्वारा रानीपोखरी क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें लगभग 150 से 200 जनप्रतिनिधियों व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

By admin