Share Post
देहरादूनथाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत बन्द घर तथा निर्माणाधीन मकान मे हुई चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।
चोरी के सामान के साथ 01 शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
 अभियुक्त के कब्जे से 20 बण्डल बिजली के तार, एक गैस सिलेण्डर तथा पानी की टोंटियाँ हुई बरामद।
 घटना मे प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफसी-1252 को किया सीज।
कोतवाली पटेलनगर
 पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत निवासी वादी श्री अनिल कुमार निवासी वैष्णव एन्क्लेव हरभजवाला द्वारा थाना पटेलनगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोर द्वारा बिजली के तार (हैवल्स कम्पनी) के चोरी कर लिये गये है। प्रार्थना पत्र आधार पर मु0अ0सं0: 777/24 धारा: 305 (a)भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
 वादिनी श्रीमती असमा फहीम द्वारा थाना पटेलनगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके वन विहार मेहूँवाला माफी स्थित बन्द घर से एक गैस सिलेण्डर (इण्डेन कम्पनी) व पानी की टोंटियां आदि अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0: 760/24 धारा: 305 भा0न्या0सं0 का अभियोग पजीकृत किया गया।
 घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए सदिंग्धों के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अजांम देने वाले संदिग्धो की वर्तमान स्थिती का सत्यापन किया गया। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
 पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 18-12-24 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त जावेद पुत्र जुलफान अली निवासी माजरा निकट मुस्कान होटल थाना कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून को टी-स्ट्रेट प्रेमनगर जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटनाओं में चोरी किये गये 20 बण्डल बिजली के तार (हैवल्स कम्पनी), एक गैस सिलेण्डर (इण्डेन कम्पनी) तथा पानी की टोंटियाँ (जैग्वार कम्पनी) बरामद की तथा घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0: यू0के0-07-एफसी-1252 (TVS NTORQ) को सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। अभियुक्त चोरी के उक्त सामान को बेचने की फिराक में था किन्तु इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण बरामदगी
 20 बण्डल बिजली के तार (हैवल्स कम्पनी )
 एक गैस सिलेण्डर (इण्डेन कम्पनी)
 पानी की टोंटियाँ (Jaguar कम्पनी)
 घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0: यू0के0-07-एफसी-1252 (TVS NTORQ)

By admin

You missed