देहरादून-झपट्टामारी करने वाले 02 शातिर बदमाश आए दून पुलिस की गिरफ्त मे,
अभियुक्त ने अलग-अलग स्थानो से राहगीरों से बात करने के बहाने फोन मांगकर दिया था घटना को अंजाम
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुए मोबाइल
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें से 01 अभियुक्त पर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हैं कई अभियोग
कोतवाली विकास नगर
दिनांक -18/12/2024 को वादी श्री राजीव डोभाल निवासी नकोट टि0ग0 ने थाना विकासनगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक-17/12/2024 को दिन के समय मैं विकासनगर बाजार में सामान खरीद रहा था, जंहा बाजार में उनसे 02 अन्जान लड़कों ने बात करने के लिए फोन मांगा और फोन लेकर भाग गये
वादी श्री अनिल शर्मा पुत्र श्री दयाराम शर्मा निवासी नई कॉलोनी डाकपत्थर विकासनगर ने थाना विकासनगर में आकर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक -16/12/2024 की रात्रि में वह अपनी स्कूटी से हरबर्टपुर से अपने घर डाकपत्थर जा रहा था, तो अस्पताल तिराहा विकासनगर में 02 अज्ञात लडकों द्वारा उनसे बात करने के लिए फोन मांगा और फोन लेकर भाग गए ,
वादीगणो द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा -304(2) BNS में अलग –अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
घटना की गंभीरता की दृष्टिगत वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून के निर्देशों पर अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी/ पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरुप घटना को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों (1)- सुरेश वर्मा पुत्र श्री सुखराम निवासी ग्राम थैना, कालसी जनपद देहरादून, (2)- सुभम उर्फ माठू पुत्र श्री सुशील राठी निवासी जीवनढ विकासनगर, देहरादून को दिनांक 18-19/12/2024 की रात्रि में स्थान गुडरिच उदियाबाग मुख्य सडक पर मय चोरी किये गये मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनमें से अभियुक्त सुभम के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कई अभियोग पंजीकृत है ।
बरामदगी
– 01 मोबाईल फोन वीवो कम्पनी (कीमत करीब -35 हजार रुपये।)
– 01 मोबाईल फोन ओपो कम्पनी (कीमत करीब -20 हजार रुपये।)