Share Post
 देहरादून-हॉस्टल/पेइंग गेस्ट हाउस संचालको के साथ क्लेमेनटाउन पुलिस ने किया गोष्ठी का किया आयोजन।
सभी हॉस्टल/पेइंग गेस्ट संचालकों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर दिये आवश्यक निर्देश।
थाना क्लेमेंटाउन :-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 06/11/24 को थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन द्वारा थाना क्षेत्र के समस्त हॉस्टल/पेइंग गेस्ट हाउस संचालकों के साथ थाना क्लेमेंटउन पर गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान समस्त हास्टल/पेइंग गेस्ट हाउस संचालकों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उन्हें निम्न दिशा-निर्देश दिये गये।
– सभी हॉस्टल/पेइंग गेस्ट संचालक सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने पीजी/हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें।
– सभी हॉस्टल/पेइंग गेस्ट संचालक अपने यहां निवास करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं का शत प्रतिशत पुलिस सत्यापन करायें।
– सभी हॉस्टल/पेइंग गेस्ट संचालक छात्र-छात्राओं को रात्रि 10ः00 बजे के उपरांत बाहर ना घूमने दें तथा इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कर सम्पूर्ण डाटा अपने पास सुरक्षित रखें।
– सभी हॉस्टल/पेइंग गेस्ट संचालक अपने संस्थानों में एक आवागमन रजिस्टर बनाएं, जिसमें हॉस्टल में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं छात्र-छात्राओं के आने-जाने का समय अंकित किया जाये।
– सभी हॉस्टल/पेइंग गेस्ट संचालक अपने संस्थान में छात्र-छात्राओं को रात्रि के समय तेज आवाज में म्यूजिक न बजाने तथा किसी प्रकार के अनैतिक क्रिया कलाप में लिप्त न रहने के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश देना सुनिश्चित करें।
गोष्ठी में आमंत्रित सभी हॉस्टल पीजी संचालको द्वारा पुलिस का पूर्ण सहयोग किए जाने का विश्वास दिलाया गया।

By admin