मानवता के कर्तव्य पथ पर सदैव अग्रणीय दून पुलिस।*
दून पुलिस के 03 जवानो द्वारा एैच्छिक रक्तदान कर की जरूरतमंद की मदद।*
जौलीग्रान्ट स्थित हिमालयन हास्पिटल में किया ऐच्छिक रक्तदान।*
आरक्षी शाहनवाज इससे पूर्व भी कर चुका है 76 बार रक्तदान।*
ज्योति भण्डारी
देहरादून -आरक्षी निखिल कुमार द्वारा इससे पूर्व 10 बार तथा आरक्षी धीरज कुमार द्वारा 04 बार किया जा चुका है रक्तदान।
दिनांक: 06-11-24 को व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जॉलीग्रान्ट स्थित हिमालयन हास्पिटल में उपचाराधीन एक व्यक्ति को रक्त की नितान्त आवश्यकता है।
सूचना पर कोतवाली डोईवाला में नियुक्त कां निखिल कुमार, कां0 धीरज कुमार तथा पीआरओ शाखा पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी शाहनवाज द्वारा तत्काल जॉलीग्रान्ट स्थित हिमालयन हास्पिटल में जाकर ऐच्छिक रक्तदान कर उक्त उपचाराधीन व्यक्ति की सहायता की गई। जिसकी उपचाराधीन व्यक्ति के परिजनों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
आरक्षी शाहनवाज इससे पूर्व भी 76 बार रक्तदान कर चुका है। इसी प्रकार आरक्षी निखिल कुमार द्वारा इससे पूर्व 10 बार तथा आरक्षी धीरज कुमार द्वारा 04 बार रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता की गई है।