Share Post
हरिद्वार: अवैध गोकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी
 60 किलो गोमांस व गौकसी उपकरण के साथ 02 आरोपियों को धर दबोचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अवैध गोकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी थानों को अवैध गोकशी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
इसी के फलस्वरूप थाना बुग्गावाला पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी /पतारसी करते हुए ग्राम बुग्गावाला से आरोपी इनाम पुत्र इकराम व इन्तयाज पुत्र अनवर को 60 किलो अवैध गोमांस के साथ पकड़ा गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला मे उ0गो0वंश संरक्षण अधि0 पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1- इनाम पुत्र इकरामनि0 नौकराग्रन्ट उर्फ बुग्गावाला जनपद हरिद्वार।
2- इन्तयाज पुत्र अनवर नि0 नौकराग्रन्ट थाना बुग्गावाला जनपद हरिदवार।

By admin