Share Post
ज्योति भण्डारी
चमोली -वृद्ध व मानसिक रूप से कमजोर महिला को चमोली पुलिस ने जनपद पौड़ी गढ़वाल से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
दिनांक 10.10.24 को वादिनी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग में आकर सूचना दी कि उनकी दादी उम्र 70 वर्ष जो कि मानसिक रूप से कमजोर है, दिनांक 09.10.24 की सांय को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जिनको परिजनों ने खोजने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
उक्त सूचना पर कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की गुमशुदगी दर्ज कर बुजुर्ग महिला की सकुशल बरामदगी हेतु थाना स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की, जिसका उद्देश्य दीर्घकालिक प्रयासों से वृद्ध व मानसिक रूप से कमजोर महिला की सकुशल बरामदगी सुनिश्चित करना था।
पुलिस टीम ने अपनी खोजबीन को तेज करते हुए कस्बा गौचर व कर्णप्रयाग में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज की गहनता से जांच कि तो गुमशुदा महिला का जनपद रूद्रप्रयाग की ओर जाना ज्ञात हुआ, जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा जांच का दायरा बढ़ाते हुए जनपद रूद्रप्रयाग, श्रीनगर व पौडी में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गयी व कई संभावित स्थलों पर जा कर विभिन्न लोगों से पूछताछ की। पुलिस टीम के लगातार प्रयासों से वृद्ध महिला को दिनांक 14.10.24 को पौडी से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। जिन्हें चौकी गौचर लाकर सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम- उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण (चौकी प्रभारी गौचर), हे0कॉ0 अशोक रावत, हो0गा0 कैलाश ।

By admin