देहरादून-विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाली एजेंसियों के विरूद्ध दून पुलिस कप्तान अजय सिंह IPS का सख्त रूख जारी
कन्सल्टेन्सी फर्म के संचालक व उसके सहयोगियों के विरूद्ध थाना डालनवाला पर शिकायतों के आधार पर 04 अभियोग पंजीकृत करने के दिये आदेश।
कन्सल्टेन्सी फर्म के संचालक व उसके सहयोगियों द्वारा मासूम लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई लाखों रू0 की धोखाधडी।
दून पुलिस द्वारा विदेश भेजने के नाम पर फर्जी एजेन्सियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की खबर सुनकर कई अन्य पीडितों द्वारा एसएसपी देहरादून से मांगी गयी थी सहायता।
एसएसपी देहरादून द्वारा प्राईड गोल्ड एज्यूकेशन नाम की कन्सल्टेन्सी ऐजेन्सी के विरूद्ध जांच कराकर दिये थे कडी कार्यवाही के निर्देश।
अभियुक्तों द्वारा 05 व्यक्तियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन, ऑफर लेटर, वर्क परमिट तथा वेरिफिकेशन के नाम पर पीडितों से ठगे थे लाखों रूपये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पूर्व मे विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाली फर्जी कन्सल्टेन्सी ऐजेन्सियों के विरूद्ध पंजीकृत कराये गये अभियोग
फर्जी ऐजेन्सियों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही की जानकारी प्राप्त होने पर 05 अन्य पीडितों व उनके परिजनों द्वारा प्राइड गोल्ड ग्लोबल एज्यूकेशन नाम की फर्म द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों रू0 ठगी करने के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून से मुलाकात कर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये।
जिसका एसएसपी देहरादून द्वारा गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी डालनवाला को उक्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सम्बन्धित कन्सल्टेन्सी फर्म के विरूद्ध तत्काल जांच के आदेश दिये गये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत तत्काल अभियुक्तों के विरूद्ध थाना डालनवाला पर 04 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये है !