ज्योति भण्डारी
चमोली -त्यौहारी सीजन में अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु: फायर सर्विस गोपेश्वर द्वारा नगर क्षेत्र के फायर हाईड्रेंटो का किया गया निरीक्षण
त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम व अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से फायर सर्विस गोपेश्वर व जल संस्थान की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.10.24 को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत गोपेश्वर नगर क्षेत्रांतर्गत जल संस्थान के फायर हाईड्रेंटो का निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी फायर हाईड्रेंट सही स्थिति में हैं और आपातकालीन स्थिति में अनुपयुक्तताओं से बचा जा सके। विशेष रूप से त्यौहारी सीजन के दौरान, यह जरूरी है कि अग्नि सुरक्षा उपाय पूरे नगर में प्रभावी और त्वरित प्रतिक्रिया प्रदान करने के लिए सक्षम हों।
प्रभारी फायर स्टेशन गोपेश्वर लीडिग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी ने कहा कि फायर हाईड्रेंटों की सही स्थिति की जानकारी हेतु इस तरह के निरीक्षण अन्य नगर क्षेत्रों में भी किये जायेगें ताकि अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। इसके साथ ही, लोगों को भी अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए और आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए साथ ही किसी भी संदिग्ध स्थिति की सूचना तुरंत अग्निशामक विभाग को दें।
त्यौहारी सीजन के दौरान अग्नि सुरक्षा को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है। अग्नि सुरक्षा उपायों से आग लगने की संभावना को कम किया जा सकता है और लोगों और संपत्ति को नुकसान से बचाया जा सकता है। गोपेश्वर में जल संस्थान के फायर हाईड्रेंट का निरीक्षण जैसे कदम अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने और त्यौहारों के दौरान आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस त्यौहारी सीजन के दौरान अग्नि सुरक्षा उपायों का पालन करें। निरीक्षण के पश्चात कुछ संवेदनशील स्थानों में नए फायर हाइड्रेंट स्थापित किए जाने हेतु जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता की गयी है।