Share Post

चारधाम यात्रा 2025: एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था द्वारा श्री केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण

▪️ सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन से लेकर पार्किंग तक के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून -आज दिनांक 27 मई, 2025 को श्री वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने श्री केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की गनह समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्री केदारनाथ धाम स्थित नवीन पुलिस चौकी भवन एवं वहाँ की आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से सीधे संवाद स्थापित कर उनके यात्रा अनुभवों की जानकारी ली।

दर्शन हेतु प्रारम्भ की गई टोकन काउंटर व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की लाइन प्रबंधन प्रणाली का भी उन्होंने निरीक्षण किया और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर दर्शन हेतु लाइन एवं क्राउड मैनेजमेंट को प्रभावी बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए।

इसके पश्चात एडीजी महोदय ने फाटा से सोनप्रयाग तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात यातायात निरीक्षक से पार्किंग और यातायात व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई। सीतापुर व सोनप्रयाग स्थित पार्किंग स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग, एंट्री एवं एग्जिट की सहज प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

सोनप्रयाग/सीतापुर पार्किंग से शटल सेवा तक जाने वाली लाइन व्यवस्था, शटल संचालन की स्थिति तथा सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य चलने वाली शटल सेवा की निगरानी की गई। उन्होंने शटल सेवाओं को सुचारू एवं सतत रूप से संचालित रखने पर बल दिया। प्रातःकालीन समय में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए लाइन व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु विशेष निर्देश दिए गए।

निरीक्षण भ्रमण के दौरान श्री केदारनाथ धाम में पुलिस उपाधीक्षक श्री अभिनय चौधरी, चौकी प्रभारी श्री राजीव चौहान तथा सोनप्रयाग में पुलिस उपाधीक्षकगण श्री हर्षवर्द्धनी सुमन, श्री विकास पुण्डीर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग श्री राकेन्द्र कठैत एवं यातायात निरीक्षक श्री कैलाश चन्द्र शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

By admin