“भविष्य के नागरिक, आज की पुलिस”: थाना गंगोलीहाट में छात्रों ने जाना कानून का पाठ
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.05.2025 को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, गंगोलीहाट के छात्र-छात्राओं को थाना भ्रमण हेतु आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष श्री हीरा सिंह डांगी तथा थाना गंगोलीहाट के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा छात्रों को थाना परिसर का विस्तृत भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान थानाध्यक्ष श्री हीरा सिंह डांगी ने छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली, दैनिक दायित्वों एवं आमजन के साथ संवाद की प्रक्रिया की जानकारी दी।
छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों तथा कानून के महत्वपूर्ण प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। साथ ही, पुलिस की आपातकालीन प्रबंधन में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।
“नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान” के अंतर्गत छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, साइबर अपराध, बाल अपराध तथा मानव तस्करी जैसे संवेदनशील विषयों पर जानकारी दी गई और सतर्क रहने की अपील की गई।
इस अवसर पर छात्रों को एक बेहतर भविष्य की दिशा में अग्रसर होने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें बताया गया कि जागरूकता, अनुशासन और कानून के प्रति सम्मान ही सशक्त राष्ट्र की नींव हैं।
कार्यक्रम के अंत में आपातकालीन सेवा नंबर – 112, 1930, 1090 आदि की उपयोगिता एवं आवश्यकता के विषय में जानकारी दी गई, ताकि छात्र किसी भी आपात स्थिति में इन सेवाओं का प्रभावी उपयोग कर सकें।