देहरादून-डीडी कॉलेज संस्थान द्वारा ‘डीडी पब्लिक स्कूल’ पिथुवाला, देहरादून का शुभारंभ, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री अजय भट्ट तथा कैप्टन योगेंद्र यादव (परमवीर चक्र विजेता) ने किया उद्घाटन
डीडी कॉलेज संस्थान द्वारा आज दिनांक 09 मई 2025 को पिथुवाला क्षेत्र में नवीनतम शैक्षणिक पहल के अंतर्गत ‘डीडी पब्लिक स्कूल’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लोकसभा सांसद (उधम सिंह नगर-नैनीताल, उत्तराखंड) श्री अजय भट्ट और विशिष्ट अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव उपस्थित रहे। दोनों महानुभावों ने विधिवत रूप से स्कूल परिसर का उद्घाटन किया।
संस्थान के चेयरमैन डॉ. जितेन्द्र सिंह ने दोनों विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया तथा संस्थान की भावी शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी दी।
अपने संबोधन में सांसद श्री अजय भट्ट ने कहा, “डीडी कॉलेज संस्थान शिक्षा को जनसुलभ बनाने के लिए जो निरंतर प्रयास कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। इस स्कूल की स्थापना निश्चित रूप से क्षेत्रीय छात्रों को बेहतर भविष्य की दिशा में अग्रसर करेगी।”
कैप्टन योगेंद्र यादव ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा, “शिक्षा ही राष्ट्र की असली ताकत है। डीडी पब्लिक स्कूल का शुभारंभ पिथुवाला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लिए नई आशा लेकर आया है। मैं इस पहल के लिए संस्थान को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”
इस उद्घाटन समारोह में डीडी संस्थान के शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण तथा क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय की संरचना, शिक्षण दृष्टिकोण और वातावरण की सराहना की।
डीडी कॉलेज संस्थान की ओर से यह नया शैक्षणिक केंद्र छात्रों को आधुनिक, तकनीकी, नैतिक एवं व्यवहारिक शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सशक्त कदम है।