Share Post

लक्सर (हरिद्वार)। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड की ग्राम समिति अकोड़ा खुर्द की मासिक बैठक ग्राम समिति अध्यक्ष अंकुर शर्मा के आवास पर संपन्न हुई। बैठक का संचालन ग्राम समिति के मंत्री राजीव कुमार ने किया। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और संगठन को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में पूर्व विकासखंड अध्यक्ष गोरख सिंह, जिला मंत्री डॉ. आजाद सिंह एवं उत्तराखंड के संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने विचार रखते हुए कहा कि जब तक संगठनात्मक एकता नहीं होगी, तब तक किसानों की समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। उन्होंने उपस्थित किसानों को प्रत्येक माह की 5 तारीख को सायं 6 बजे मासिक बैठक सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया। अगली मासिक बैठक 6 जून को ग्राम मंत्री राजीव कुमार के आवास पर आयोजित की जाएगी, जिसकी सूचना कार्यकारिणी सदस्यों को लिखित रूप में दी जाएगी।

इस अवसर पर विकासखंड के सदस्य राजकुमार सिंह ने गन्ना सहकारी समिति लक्सर में खाद आपूर्ति में आ रही समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि समिति में किसानों को फसल की बुवाई हेतु डाई (DAP) खाद नहीं मिल पा रही है, जबकि उसकी जगह एनपीके खाद दी जा रही है, जिसकी कीमत ₹1720 है, जबकि डाई की कीमत ₹1300 है। डाई एक वर्ष तक उपयोग योग्य होती है, जबकि एनपीके खाद की उपयोगिता केवल तीन माह तक सीमित होती है। किसानों ने इस असमानता को लेकर नाराजगी जताई और शीघ्र डाई खाद उपलब्ध कराने की मांग की।

संगठन मंत्री सुकर्म पाल राणा ने किसानों से आह्वान किया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो गांव से 50-60 किसानों का समूह धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार रहेगा, जिससे उनकी मांगों को प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर मासिक बैठकें संगठन को मजबूत करेंगी और प्रशासनिक दबाव बनाने में सहायक सिद्ध होंगी।

जिला मंत्री डॉ. आजाद सिंह ने कहा कि प्रशासन तभी सुनता है जब किसान जागरूक होकर संगठित रूप से अपनी बात रखें। उन्होंने ग्राम समिति के सक्रियता को सराहा और संगठनात्मक कार्यों में अधिक सहभागिता की अपील की।

बैठक में कई अन्य ग्राम समिति सदस्य एवं किसान भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने सुझाव व समस्याएं साझा कीं।

By admin