धुमाकोट-पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।दिनांक 2 मार्च 2025 को धुमाकोट स्थानीय निवासी द्वारा थान धुमाकोट पर सूचना दी कि उनकी नाबालिग बहन घर में बिना को बताये अचानक कहीं चली गयी है। जिसके आधार पर थाना धुमाकोट में पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा प्रकरण नाबालिग बालिका से सम्बन्धित होने के कारण अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल थानाध्यक्ष धुमाकोट को टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।जिसके क्रम में थानाध्यक्ष धुमाकोट के नेतृत्व में नाबालिग गुमशुदा की तलाश हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल गुमशुदा नाबालिग युवती के फोटोग्राफ के आधार पर,आस-पास के लोगों से जुटायी जानकारी एवं भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए ठोस सुरागरसी-पतारसी की गयी जिसके फलस्वरूप नाबालिग युवती को दिनांक 4 मार्च 2025 को दीपराज के कब्जे से देहलावाला ग्रामीण बाजार थाना रेहड़ जनपद बिजनौर उ.प्र.से बरामद किया गया जिसे पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले से सम्बन्धित अभियुक्त दीपराज (उम्र-26 वर्ष ) को बिजनौर से गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिग युवती को सकुशल बरामद किया गया,अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त दीपराज को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।