Share Post
चमोली -कनिष्ठ सहायक संवर्ग लिखित प्रतियोगी परीक्षा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चमोली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
दिनांक 19 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली कनिष्ठ सहायक संवर्ग लिखित प्रतियोगी परीक्षा-2025 लिखित परीक्षा को शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 18.01.25 को देर सांय जनपद पुलिस एवं अभिसूचना ईकाई चमोली की संयुक्त टीमों द्वारा समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीमों द्वारा होटल व आदि ठहरने के स्थानों पर ठहरे हुए व्यक्तियों व अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उनके आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जांच की गयी।
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने होटल संचालकों को यह हिदायत दी कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों के वैध दस्तावेज जांचे जाएं और उनका पूरा विवरण सुरक्षित रखें।

By admin