एसएसपी देहरादून की सख्ती नशा तस्करों पर पड़ रही भारी,मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 अभियुक्तों को अलग- अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तो के कब्जे से लगभग 02 पेटी अंग्रेजी, 20 लीटर कच्ची शराब तथा 405 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद,
तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज,
आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-
थाना नेहरू कालोनी
दिनांक 16/01/2025 को थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मोथरोवाला फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त राशिद शाह पुत्र साबिर शाह निवासी मौहल्ला रजा कॉलोनी, थाना कोतवाली, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश को 405 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 – 25/25 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा तस्करी मैं प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल बुलेट UK07DB4551 को सीज किया गया।
कोतवाली ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/01/2025 को चैकिंग के दौरान जंगलात बैरियर के आगे देहरादून रोड़ से अभियुक्त रोशन पुत्र श्री आत्माराम निवासी हाल किरायेदार मकान मालिक मोज दूधवाला गली न0- 04 बनखण्डी, ऋषिकेश देहरादून मूल पता जाटव नगर गली न0 4 धर्मशाला जाटव के पास सहारनपुर, थाना कुतवशेर, सहारनपुर को रोशन को 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी mcdowells no-01 Select Whisky की तस्करी करते हुये मय वाहन स्कूटी संख्या UK14J-7240 के गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रेमनगर
थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दिनांक 15/01/2025 को मुखबिर की सूचना पर पौंधा मार्ग- फुलसैनी रोड़, शिव विहार के पास से 02 महिला अभियुक्तों (1) बसंती देवी पति स्व० जयप्रकाश निवासी ग्राम धोलाश, हरियावाला रोड, थाना प्रेमनगर, देहरादून (2) दिव्या देवी पत्नी श्री प्रकाश ग्राम धोलाश, हरियावाला रोड, थाना प्रेमनगर, देहरादून को 10-10 लीटर, कुल 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।