Share Post
Awareness
-साइबर ठग भोले-भाले लोगों को लूटने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है,
– इसी कड़ी में मार्केट में एक नया स्कैम आया है, जिसका नाम जंप्ड डिपॉजिट स्कैम है ।
-यह एक नया साइबर स्कैम है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) यूजर्स को निशाना बना रहा है।
– इस स्कैम में ठग पहले पीड़ितों को उनके बैंक अकाउंट में बिना मांगे एक छोटी रकम जमा करके फंसाते हैं।
बचाव
–जब आप अपने बैंक खाते में एक अचानक डिपॉजिट देखते हैं, तो बैंक बैलेंस चेक करने से पहले 15-30 मिनट प्रतीक्षा करें, क्योंकि निकासी अनुरोध कुछ समय बाद समाप्त हो जाती हैं।
–अगर आपके पास कुछ मिनट प्रतीक्षा करने का समय नहीं है, तो पिछले लेन-देन को रिजेक्ट करने के लिए जानबूझकर गलत PIN नंबर दर्ज करने का प्रयास करें।
– अगर आप किसी भी साइबर अपराध का सामना करते हैं, तो तुरंत 1930 या http://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

By admin