Share Post
मादक पदार्थो की तस्करी में एक अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे,
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपये अनुमानित कीमत की 12.45 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद,
पश्चिमी उत्तर-प्रदेश से माल खरीदकर शहर के विभिन्न स्थानों में की जारी रही थी सप्लाई,
थाना राजपुर
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
 इसी क्रम में दिनांक 13-01-2025 को थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस द्वारा होटल/रेस्टोरेंट/ बार /वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्कूटी सवार एक व्यक्ति पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अवैध स्मैक लाकर देहरादून में विभिन्न स्थानों में बेचने की फिराक में है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान धोरण पुल के पास से एक अभियुक्त शुभम चौथान उर्फ पिंकू पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी 22 अंबेडकर नगर, डीएल रोड, थाना डालनवाला, देहरादून को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 12.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
 पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरामद स्मैक को डीएल रोड निवासी राहुल नाम के व्यक्ति के माध्यम से प्राप्त होना बताया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजपुर में मु०अ०सं० – 09/24 धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आए अभियुक्त राहुल की तलाश हेतु उसके घर तथा अन्य संभावित स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।
पूछताछ में अभियुक्त शुभम द्वारा बताया गया कि वह डी०एल० रोड देहरादून का रहने वाला है तथा उक्त स्मैक को सहारनपुर व बिजनौर से खरीद कर देहरादून में अपने ग्राहकों व अलग-अलग जगह डिमांड के हिसाब से सप्लाई करता हैं। अवैध स्मैक को वह डीएल रोड के ही रहने वाले राहुल नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाता है। अभियुक्त द्वारा अवैध स्मैक को छोटी -छोटी पुडिया बनाकर महंगे दामों में अपने ग्राहकों व डिमांड के हिसाब से अन्य स्थानों को सप्लाई की जाती है, साथ ही राहुल द्वारा बताए गए व्यक्तियों को भी वह उक्त माल को सप्लाई करता है। उनके ग्राहक मुख्त: अलग-अलग कॉलेज/ संस्थानों में पढ़ रहे नए उम्र के छात्र-छात्राएं हैं।
बरामदगी
(1)- 12.45 ग्राम अवैध स्मैक
(2)- इलेक्ट्रॉनिक तराजू
(3)- 38 पुड़िया
(4)- 1200/- रुपए नगद
(5)-एक्टिवा-UK07 DG 2363

By admin

You missed