Share Post
नशा तस्करों पर जारी है दून पुलिस की कार्यवाही,
अवैध मादक पदार्थो के साथ 03 नशा तस्कर (01 महिला व 02 पुरूष) आये दून पुलिस की गिरफ्त में,
अभियुक्तों के कब्जे से 6.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 21.43 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बिक्री कर प्राप्त किये गए 67510/- रूपये हुए बरामद,
कोतवाली_डोईवाला
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के निर्देशों पर द्नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु सम्पूर्ण राज्य में अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के तहत एसएसपी_देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
अभियान के तहत कोतवाली डोईवाला पर गठित टीम द्वारा दिनांक 11/01/2025 को ग्राम तेलीवाला,डोईवाला पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान 02 नशा तस्करों (1)मेहनाज पत्नी सद्दाम निवासी ग्राम नियामवाला थाना डोईवाला देहरादून को 7.81 ग्राम अवैध स्मैक तथा (2) इरफान पुत्र स्व0 उमरदीन पुत्र ग्राम बाजावाला थाना डोईवाला देहरादून को 5.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम को मादक पदार्थ की तस्करी व बिक्री कर संकलित किए गए 67510/- रूपये भी बरामद हुए। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 13/2024 धारा- 8/21/29 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदि है, तथा उक्त स्मैंक को सहसपुर क्षेत्र से अपने एक परिचित व्यक्ति से लेकर आये थे। दोनो अभि0गण अपने-अपने गांव बाजावाला व नियामवाला, डोईवाला के आस-पास के क्षेत्र मे ड्राईवर व मजदूरो को उक्त स्मैक ऊंचे दामों बेचते है। पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये नशा तस्कर के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी
(1)-अभियुक्ता महनाज से 7.81 ग्राम अवैध स्मैक
(2)-अभियुक्त इरफान 5.50 ग्राम अवैध स्मैक
(दोनों अभियुक्तगण से कुल 13.31 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 04 लाख रुपये)
(3)- अभियुक्त महनाज़ से 62000/- रुपए नगद
(4)- अभियुक्त इरफान से 5510 नगद
(कुल दोनों अभियुक्तगण से नगद 67510/- रुपए)
 थाना सहसपुर
 दिनांक 11/01/2025 को थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कसाई मोहल्ला रामपुर के पास से एक अभियुक्त कुर्बान पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी कसाई मोहल्ला थाना सहसपुर को 8.12 ग्राम अवैध स्मैक(अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0 – 12/25 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बरामद स्मैक को रामपुर सहसपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति से खरीदकर लाना बताया गया, जिसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

By admin

You missed