Street Crime की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,
मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल फ़ोन हुआ बरामद,
अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा लूट की घटनाओं में जा चुका है जेल,
कोतवाली डालनवाला
दिनांक 07-01-2025 को वादी अतुल सिंह पुंडीर द्वारा एक प्रार्थना पत्र अज्ञात स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा वादी के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीन कर भाग जाने के संबंध में दिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर तत्काल मु०अ०सं०- 04/25 धारा- 304(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा दिनांक 09-01-2025 को कन्वेंट रोड डालनवाला के पास से घटना में शामिल अभियुक्त केशव सिंघल पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी- म0नं0 209B, लेन नं0 C, टर्नर रोड, थाना क्लेमेंटाउन, जनपद देहरादून को छीने गये मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है जो पूर्व में भी चोरी तथा लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है।