Share Post

पौड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई:अवैध स्मैक के साथ 2 नशा तस्कर और 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रदीप कुमार
कोटद्वार-पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल।मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं,जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बीते वर्ष भी पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी थी इस नव वर्ष 2025 को भी पौड़ी पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दौर बादस्तूर जारी रहने की पूर्ण सम्भावना है और पौड़ी पुलिस लगातार इसके लिए प्रयासरत है।जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार व प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस टीम व सीआईयू टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग के दौरान गबर कैम्प रेलवे पटरी के पास से नशा तस्कर नदीम उर्फ पोद्दा से 06.15 ग्राम अवैध स्मैक व सुमित बिष्ट को BEL रोड कोटद्वार से 08.4 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। साथ ही एक शराब तस्कर अनवार को माल गोदाम रोड़ कोटद्वार के पास से 60 पव्वे (8PM गोल्ड) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस समबन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

By admin