उप विजेता बनकर लौटी कबड्डी टीम को एसएसपी हरिद्वार ने दी बधाई
31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखण्ड पुलिस अन्तर्जनपदीय एवं वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपविजेता बनी जनपद हरिद्वार पुलिस कबडडी टीम के सदस्यों ने आज उपविजेता ट्रॉफी के साथ एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से उनके कैंप कार्यालय में भेंट की।
इस दौरान खिलाड़ियों से गर्मजोशी से मिले श्री डोबाल द्वारा प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी सदस्यों को उपहार स्वरूप ट्रैक सूट प्रदान करने की घोषणा की तथा विजेता बनने के लिए और अधिक मेहनत करने पर जोर दिया।