चमोली -महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील चमोली पुलिस,शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गोपेश्वर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार,
दिनांक 30/12/2024 को पीडिता ने थाना गोपेश्वर पर तहरीर दी कि शाहिद अंसारी नामक युवक ने उसके साथ शादी का वादा कर शारीरिक सम्बन्ध बनाए गए। बाद में, शाहिद पीडिता से शादी करने से इंकार करने लगा और वह पीड़िता को गाली-गलौच व मारपीट करने लगा व साथ ही, उसने पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी दी । तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मु.अ.स. 29/2024 धारा 69,115,351(3),352 BNS बनाम शाहिद अंसारी पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार महोदय ने उक्त महिला संबंधी प्रकरण होने के कारण अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु थानाध्यक्ष गोपेश्वर को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप रावत के नेतृत्व में गठित पुलिस द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए 24 घंटे के भीतर अभियुक्त शाहिद अंसारी पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी अप्पर बाजार चमोली जिला चमोली को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 कुलदीप सिहं थानाध्यक्ष गोपेश्वर
2- म0उ0नि0 मीता गुसांई
3- कां0 रविन्द्र