Share Post
रायवाला-लालतप्पड़ क्षेत्र मे चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,
चेकिंग बैरियर पर पुलिस के रोके जाने पर टू व्हीलर वाहन पर सवार बदमाश भागा,
देहरादून -एसएसपी देहरादून द्वारा डोईवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग के दिया निर्देश, सघन चेकिंग के दौरान पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ मे एक बदमाश हुआ घायल,
मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय डोईवाला लाया गया, अभियुक्त से 315 बोर का देसी तमंचा व 1 जिंदा 2 खोखा कारतूस बरामद हुए,
एसएसपी देहरादून पहुंचे घटनास्थल, अधिकारियों से लिया घटना का विस्तृत विवरण, राजकीय चिकित्सालय जाकर बदमाश के बारे में ली गई जानकारी,
मुठभेड़ में घायल बदमाश शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला कुरेशियांन गंगोह थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, जो थाना क्लेमेंट टाउन में गोकशी के अभियोग का मुख्य अभियुक्त है, जिसपर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर, गोतस्करी व गौकशी के साथ कई संगीन अभियोग दर्ज है।

By admin