Share Post
गौकशी के अभियोग में फ़रार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
 अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमनटाउन पर गौकशी का अभियोग है पंजीकृत,
देहरादून -थाना क्लेमनटाउन
घटना का विवरणः- दिनांक -27/12/2024 की रात्रि को स्थानीय लोगों द्वारा जरिए टेलीफोन सूचना दी की चाँचक पुल कच्ची सड़क नदी किनारे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गोवंशीय पशुओं का कटान किया जा रहा है, जिस पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो अंधेरे का फायदा उठाकर गोवंश कटान वाले व्यक्ति वहां से भाग गए हैं, मौके पर गोवंशीय पशु का शव मिला, जिस पर पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर परीक्षण हेतु सैंपलिंग लेने का कार्य किया गया तथा शेष गौ मांस को आबादी से दूर गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0स0-148/24 धारा 3/5/11उत्तराखण्ड गौं वंश संरक्षण अधि0 2007 व 11पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 पंजीकृत किया गया।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया।
दिनांक 28.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर झील तिराहै के पास से अभियुक्त सन्नबर पुत्र मुनब्बर निवासी मौहल्ला कुरेसान कस्वा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर गौकशी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। अभियुक्त के भाई शहनवाज उर्फ सोनू को देर रात्रि पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी विवरण
01 चापड़ , 01 बड़ा चाकू, दो चाकू छोटे

By admin