Share Post

विकासनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा।

अंतरराज्जीय शातिर वाहन चोर गिरोह आया दून पुलिस की गिरफ्त में,

वाहन चोर गिरोह के 03 सदस्यों को थाना विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की 09 मोटर साइकिलें की बरामद,

अभियुक्तों द्वारा हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भी दिया गया है वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम,

थाना विकासनगर

घटना 01: दिनांक: 21-12-24 को श्री अंकित कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी हरबर्टपुर देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात अभियुक्त गण द्वारा उनके घर के बाहर से उनकी मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-08-एडब्ल्यू-3691 सुपर स्प्लेंडर चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर मु0अ0सं0: 385/ 2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया

घटना 02: दिनांक 25-12-2024 को सोहिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी जमुनीपुर विकास नगर ने कोतवाली विकास नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07-2785 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना विकासनगर पर मु0अ0सं0: 392/24 धारा 303 (2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया

वाहन चोरी की घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी। सीसीटीवी फुटेजों से प्राप्त संदिग्धों के हुलिये से स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी अवगत कराते हुए सक्रिय किया गया। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल में गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 25-12-24 की रात्रि हरबर्टपुर कुल्हाल रोड पर शक्ति नहर पुल के पास से तीन संदिग्धों को एक मोटर साइकिल पर जाते समय रोक कर वाहन के कागज मागें गये तो वो कोई भी कागज नहीं दिखा पाये पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त बाइक को हरबर्टपुर क्षेत्र से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों से संख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त की निशानदेही पर पर कुल्हाल पुल से करीब 02 किलोमीटर आगे धौला तप्पड़ की ओर जंगल में बने खंडहर से चोरी करके छिपाई गयी 08 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई।
अभियुक्तों द्वारा बरामद बाईकों में से 02 बाइकें थाना विकास नगर से चोरी की गई हैं, शेष अन्य बरामद बाइकों के सम्बंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त नशा करने के आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उनके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्तों द्वारा पहचान छिपाने तथा पकडे जाने के डर से चोरी की गयी सभी मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेटें निकालकर फेंक दी गयी थी। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों के अन्य साथियों के विषय मे जानकारी की जा रही है,

विवरण अभियुक्त
1️⃣: आमिर पुत्र इसरार, निवासी खिजराबाद थाना-प्रतापनगर जिला यमुना नगर(हरियाणा), हाल पता सूरजपुर थाना पोंटा साहिब जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश
2️⃣: शाकिर रावत पुत्र रहमत अली, निवासी बोम्बेपुर थाना- प्रताप नगर जिला- यमुनानगर (हरियाणा),
3️⃣: अनस पुत्र इस्पाक, निवासी खिजराबाद, थाना-प्रताप नगर जिला-यमुना नगर (हरियाणा)

बरामदगी
चोरी की 09 मोटर साइकिलें
(सभी स्प्लेंडर, सभी बिना नम्बर की )

#Uttrakhandpolice #UKPoliceStrikeOnCrime #deharadunpolice

By admin