Share Post

अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी।

01 अवैध नशा तस्कर अभियुक्ता आयी दून पुलिस की गिरफ्त में।

अभियुक्ता के कब्जे से 03 किलो 464 ग्रा0 गांजा बरामद।

कोतवाली पटेलनगर

ड्रग फ्री देवभूमि: 2025 के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में सभी थाना क्षेत्रा में लगातार सघन चैकिंग तथा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक 23-12-2024 को थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान ब्रहमपुरी खण्डहर के पास से एक महिला अभियुक्ता कविता पत्नी अरुण साहनी निवासी ब्रहमपुरी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से कुल 03 किलो 464 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया। अभियुक्ता के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 808/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामदगी:
कुल 03 किलो 464 ग्राम गाँजा

#Uttrakhandpolice #UKPoliceStrikeOnCrime #deharadunpolice

By admin