देहरादून -निजी सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा।
अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा ही दिया गया था चोरी की वारदात को अंजाम।
चोरी के लाखों रुपए के मोबाइल फोन के साथ 02 अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना राजपुर
दिनांक 16-12-2024 को श्रीमती चारू गुप्ता निवासी फुलसैनी प्रेमनगर द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति सौरभ एक निजी हायर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती हैं। दिनांक 15-12-24 को अज्ञात चोर द्वारा उनके वार्ड के सोफे में रखे आईफोन को चोरी कर लिया और इसी दौरान उनके बगल के वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज का एक सैमसंग का स्मार्ट फोन भी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। तहरीर प्राप्त होने पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0सं0: 274 /24 अंतर्गत धारा 303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया।
अस्पताल परिसर में हुई चोरी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना राजपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के लगभग 105 सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया, साथ ही मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से भी अभियुक्तो के संबंध में जानकारी की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 16-12-24 को रात्रि चेकिंग के दौरान मसूरी रोड निकट मैक्स अस्पताल के पास से 02 अभियुक्तों (1)- मोनू पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम मंडी गोविंदगढ़, थाना गोविंदगढ़, जनपद फतेहगढ़ साहिब, पंजाब, (2)-हरीश पुत्र बलजिंदर कुमार निवासी ग्राम मंडी गोविंदगढ़, थाना गोविंदगढ़, जनपद फतेहगढ़ साहिब, पंजाब को उक्त चोरी किए गए मोबाइल फोनो के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनो उक्त निजी अस्पताल में कार्य करते है, महंगे मोबाइल देखकर वो लालच में आ गये और उन्हें चोरी कर लिया गया। दोनो अभियुक्त उक्त मोबाइल फोनों को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में थे पर इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया
बरामदगी
1-आईफोन 14 प्रो
2-सैमसंग ए 21 एस