देहरादून- SSP देहरादून की सख्ती शराबियों पर पड़ रही भारी, विगत 02 माह के दौरान ड्रंक एण्ड ड्राइव में 500 से अधिक लोगो को पुलिस ने कराई हवालात की सैर।
ड्रंक एंड ड्राइव में 508 वाहन किये सीज
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 2265 लोगो को थाने लाकर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही।
पुलिस एक्ट में चालान कर वसूला 8,20,500/- रू0 का जुर्माना, दी सख्त हिदायत।
कार्यवाही में थाना रायपुर रहा अव्वल, खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर वसूला 4,87,250 रू0 का जुर्माना। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी वाहनो को किया सीज।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में SSP देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान विगत 02 माह में दून पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों (जंगल में, सड़क किनारे, गाड़ियों में बैठकर) में शराब पीने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी। इस दौरान खुले में शराब पीने वाले 2265 लोगों का 81 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 8,20,500/- रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त 508 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने पर मौके से गिरफ्तार किया गया तथा सभी 508 वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान थाना रायपुर द्वारा अन्य थानों की अपेक्षा सर्वाधिक कार्यवाही करते हुए खुले में शराब पीने वाले 1345 व्यक्तियों का चालान कर 4,87,250 रू0 का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 145 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सभी 145 वाहनों को सीज किया गया। अभियान लगातार जारी रहेगा।