Share Post

 

सरकार के साथ ही पिटकुल कार्मिको को भी दिया गया लाभान्स का अंश
चंद्र प्रकाश बुडाकोटी
देहरादून.ऊर्जा विभाग के तीन निगमो की बात करें तो जहाँ यूपीसीएल, व यूजेवीएनएल लगातार घाटे मे चल रहे हैं वही कुशल प्रबंधन का ही कमाल हैं की पिटकुल का दो साल मे 28 करोड़ से 141 करोड़ लाभ पहुंच गया। अगर सरकार का साथ और विभाग के मुखिया मे नेतृत्व क्षमता हो तो घाटे के सस्थान को भी उबारा जा सकता हैं। उत्तराखंड राज्य मे ऐसे ही ऊर्जा बिभाग के पिटकुल जो कभी घाटे का सस्थान माना जाता था.दो साल पहले पिटकुल की कमान सीएम पुष्कर धामी ने उत्तराखंड राज्य के अफसर पीसी ध्यानी के हाथो मे दी सीएम पुष्कर धामी का मार्गदर्शन और एमड़ी पीसी ध्यानी का नेतृत्व कार्मिको इंजनियरों की बदौलत अपने दो साल के कार्यकाल मे कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए। समय से एजीएम हो या फिर देर से चल रहे प्रोजेक्ट, उन सबको समय से पूरा कर,नई परियोजनाओं की स्वीकृति दिलवाना। इसी का नतीजा हैं की पिटकुल आज 141 करोड़ के लाभ के साथ अपने तीनो निगमो मे सबसे आगे है। पिटकुल को हुए लाभ से सरकार से लेकर पिटकुल कार्मिको सभी को लाभ का अंश दिया गया। एमड़ी पीसी ध्यानी के कुशल नेतृत्व का कमाल हैं की पिटकुल अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है।

पिटकुल को लाइनों की मिली स्वीकृति

पिटकुल को हाल ही में ए0डी0बी0 की पांच परियोजनाओं एवं लाईनों की स्वीकृति प्राप्त हुई हैं, जिसके क्रम में गढवाल मण्डल में 02 उपसंस्थान-220 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान सेलाकुई, 132 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान आराघर, एवं कुमायूँ मण्डल में 03 उपसंस्थान 132 के0वी0 जी0आई0एस0 उपसंस्थान धौलाखेड़ा, खटीमा एवं लोहाघाट के अनुबन्ध की कार्यवाही करते हुए अनुबन्ध आबंटित किये जा चुके हैं। इसी के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण लाईनों के अनुबन्ध की कार्यवाही करते हुए फर्मों को कार्य आबंटित किये जा चुके हैं।

ट्रांसमिशन लॉस एक प्रतिशत

मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों तथा निरन्तर की जा रही समीक्षा बैठकों में लिए गये निर्णयों तथा कार्मिकों द्वारा लगातार किये जा रहे कार्यों से पिटकुल द्वारा ट्रांसमिशन उपलब्धता (Transmission system Availability) 99.70 प्रतिशत हांसिल की गई एवं ट्राँसमिशन लाॅस 01 प्रतिशत है।
3 पिटकुल को REC द्वारा A+ की क्रेडिट रेटिंग दी गई है जिसके फलस्वरूप पिटकुल को ऋण में 0.25 फीसदी की छूट मिलेगी, जिसका सीधा लाभ प्रदेश के सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत टैरिफ में प्राप्त हो रहा है।

11 करोड़ का लाभांश दिया सरकार को

वर्ष 2022-23 में पिटकुल को 26.99 करोड तथा वर्ष 2023-24 में पिटकुल को 141.67 करोड का लाभ अर्जित हुआ। पिटकुल द्वारा निरन्तर लाभ अर्जित करते हुये शासन को विगत वर्ष (2022-23) में रू0 5 करोड़ का लाभांश दिया गया था तथा वर्ष 2023-24 हेतु पिटकुल द्वारा उत्तराखण्ड शासन को रू0 11 करोड का लाभांश दिया गया है।
कारपोरेशन को वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 में हुए उपरोक्त वित्तीय लाभ के दृष्टिगत पिटकुल के निदेशक मण्डल द्वारा पिटकुल के कार्मिकों द्वारा दोनों वित्तीय वर्षों में किये गये उत्कृष्ट एवं निरन्तर सराहनीय कार्यों तथा कार्मिकों के आगामी वर्षों में निर्धारित लक्ष्यों का प्राप्त करने की प्रेरणा स्वरूप नियमित कार्मिकों तथा पूर्णकालिक निदेशकों को उनके द्वारा वित्तीय वर्ष में किये गये प्रदर्शन (केपीआई के आधार पर) वर्ष 2022-23 हेतु रू0 4928.00 से लेकर रू0 9855.00 तक तथा वर्ष 2023-24 हेतु 26,634.00 से लेकर रू0 53,269.00 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी है। इसी के साथ ही आउटसोर्स के माध्यम से नियोजित (उपनल/पीआरडी/एसएचजी) कार्मिकों को वर्ष 2022-23 हेतु रू0 4000.00 (रू0 चार हजार) एवं वर्ष 2023-24 हेतु रू0 10,000.00 (रू0 दस हजार) की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी है।

ऊर्जा भत्ता दरो मे की बढोतरी

कारपोरेशन में उपनल, पी0आर0डी0 एवं सैल्फ हैल्प ग्रुप के माध्यम से कार्याेजित कार्मिकों को देय विशेष ऊर्जा भत्ता एवं रात्रि पाली भत्ता की दरों में बढोतरी सम्बन्धी आदेश निर्गत किये गये।
कारपोरेशन में उपनल, पी0आर0डी0 एवं सैल्फ हैल्प ग्रुप के माध्यम से कार्याेजित कार्मिकों को प्रोत्साहित करने हेतु दीपावली के शुभ अवसर पर रू0 पाँच हजार मात्र की अनुग्रह राशि के भुगतान के आदेश निर्गत किये गये।
कारपोरेशन में सैल्फ हैल्प ग्रुप के माध्यम से कार्याेजित कार्मिकों को देय प्रोत्साहन भत्ते में वृद्धि के आदेश निर्गत किये गये।

समय से की एजीएम

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एजीएम 30 सितम्बर से पूर्व सम्पन्न करायी गयी एवं एआरआर की रिपोर्ट भी समय से जमा करवाई गयी है।
प्रदेश में ग्रिड के कुशल संचालन हेतु ‘‘स्टेट आफ द आर्ट’’ प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र (एस0एल0डी0सी0) भवन का निर्माण किया जा रहा है।

By admin

You missed