Share Post

पंतनगर-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों के तहत पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। उत्तराखण्ड सरकार ने एयरपोर्ट आथॉरिटी ऑफ इंडिया को 524.70 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा सौंप दिया है। इस कदम से पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार में तेजी आएगी और भविष्य में यात्रियों की सुविधा के लिए नए अवसर खुलेंगे।

पंतनगर एयरपोर्ट की निदेशक मोनिका डेम्बला ने भूमि पर कब्जा लेते हुए कहा कि विस्तारित एयरपोर्ट का सर्वे और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही जिला प्रशासन और पंतनगर एयरपोर्ट आथॉरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण के बाद 524.78 एकड़ भूमि के कॉर्डिनेट (अक्षांश और देशांतर) भी एयरपोर्ट आथॉरिटी को उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिससे विस्तारीकरण के कार्य में कोई रुकावट नहीं आएगी।

यह कदम पंतनगर एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा और उत्तराखण्ड के हवाई यातायात को और भी सुविधाजनक बनाएगा।

By admin

You missed