Share Post

चमोली, 24 नवम्बर 2024: 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के प्रांगण में चल रही 04 दिवसीय 20वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइक्लिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024 में चमोली पुलिस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर के प्रांगण में चल रही 04 दिवसीय 20वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइक्लिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता वर्ष 2024 में चमोली पुलिस के खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और खेल क्षमताओं का परिचय दिया है।

इस प्रतियोगिता के दौरान डिस्कस थ्रो व हैमर थ्रो के पुरुष वर्ग में जनपद चमोली के अपर उपनिरीक्षक शिवकुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी मेहनत और समर्पण ने न केवल उनका बल्कि उनके जिले का भी मान बढ़ा।
इसके अलावा, 800 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में कानि0 सूरज रावत ने भी अपने बेहतरीन प्रयास से द्वितीय स्थान हासिल किया। यह प्रदर्शित करता है कि चमोली जिले के पुलिसकर्मी न केवल अपनी ड्यूटी को गंभीरता और जिम्मेदारी से निभाते हैं बल्कि खेलों में भी अपनी क्षमताओं को साबित करने में पीछे नहीं हैं।
अपर उपनिरीक्षक शिवकुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने इन दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी सफलताओं को पुलिस विभाग के लिए गौरव का पल, “यह प्रतियोगिता हमें दिखाती है कि हमारी पुलिस बल न केवल कानून को बनाए रखने में सक्षम है, बल्कि खेलों में भी उनकी प्रतिभा और क्षमता अपार है। हमें गर्व है कि हमारे विभाग में ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।”

By admin