Share Post

देहरादून, 24 नवम्बर 2024: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से आज मुख्यमंत्री आवास में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता महिला हॉकी टीम की सदस्य और हरिद्वार निवासी मनीषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मनीषा के माता-पिता और उनके कोच भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने मनीषा चौहान को एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “मनीषा ने न केवल उत्तराखण्ड का बल्कि पूरे देश का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ाया है।” मुख्यमंत्री ने मनीषा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी आगामी उपलब्धियों के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया।

By admin

You missed