ज्योति भण्डारी
देहरादून ,नियमों का उल्लंघन करने वाले को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ,वाहन की खिड़की से बाहर व्यक्ति को बैठाकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,संबंधित ऑल्टो k10 वाहन को किया सीज
थाना क्लेमेंटाउन
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें वाहन चालक, अपनी बगल वाली सीट से एक व्यक्ति को खिड़की से बाहर की ओर बैठाकर गाड़ी चला रहा था, उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर थाना क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में दिख रहे वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर वाहन चालक इसरार अली पुत्र शकील अहमद निवासी रामगढ़, शीशमबाड़ा शिमला बायपास, देहरादून के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया तथा संबंधित वाहन संख्या UK07 FP 7113 ऑटो K-10 को सीज किया गया।