देहरादून-नशा तस्करो के विरूद्ध दून पुलिस को मिली बडी सफलता।मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त महिला तस्कर को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।अभियुक्ता के कब्जे से 15 लाख रू0 से अधिक मूल्य की 51.26 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमायी गई नगदी हुई बरामद।गिरफ्तार अभियुक्ता बरेली से सप्लाई कर देहरादून लाई थी स्मैक,नशे के आदि व्यक्ति तथा शिक्षण संस्थानों में अध्ययन रत छात्र रहते थे टारगेट
नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लगातार व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान,
कोतवाली नगर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 10-11-2024 की सांय चैकिंग के दौरान लक्खीबाग चौकी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन से मद्रासी काँलोनी जाने वाले रास्ते पर स्थित खण्डहर के पास मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा एक संदिग्ध महिला अभियुक्ता को लगभग 15.50 लाख रू0 मूल्य की 51.26 ग्राम अवैध स्मैक व स्मैक बेचकर कमाये गये 20,950/- रु0 की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली नगर पर NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा उक्त स्मैक को बरेली से खरीदकर देहरादून लाना बताया गया, जिसे उसके द्वारा नशे के आदि स्थानीय व्यक्तियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जाता था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता :-
01-श्रीमती पिंकी देवी पत्नी रणवीर निवासी त्यागी रोड, मद्रासी काँलोनी, रेस्ट कैम्प, कोतवाली नगर, देहरादून उम्र 40 वर्ष
बरामदगी :-
1- 51.26 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित मूल्य लगभग 15 लाख रू0)*
2- अवैध स्मैक बिक्री से कमाए 20,950/- रू नकद
3- एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
पुलिस टीम :-
1- प्र०नि० चंद्रभान अधिकारी, कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 प्रदीप रावत, कोतवाली नगर
3- उ0नि0 आशीष कुमार (चौकी प्रभारी लक्खीबाग)
4- का0 संदीप कुमार
5- म0का0 ज्योति
6- म0का0 अर्चना