चोरी की अलग- अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर सहित 02 शातिर अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से दोनों घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी, नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पूर्व में भी चोरी की घटनाओ में जा चुका है जेल
अभियुक्त के विरुद्ध चोरी, NDPS एक्ट तथा अन्य आपराधिक घटनाओं के 01 दर्जन अभियोग है पंजीकृत*
ज्योति भण्डारी
देहरादून – दून पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए एक गैंगस्टर सहित दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी की गई ज्वैलरी, नगदी और अन्य सामान बरामद किया गया है। इनमें से एक अभियुक्त, शुभम त्यागी, पूर्व में भी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, और उस पर चोरी, NDPS एक्ट समेत कई मामलों में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।
कोतवाली विकासनगर
दिनांक – 07/11/2024 को श्री शहजाद मलिक पुत्र श्री तासीन अहमद निवासी- चिरंजीपुर, मारटेंडल, तहसील विकासनगर, जनपद देहरादून ने थाना विकासनगर आकर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक -06/11/2024 की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर में घुसकर घर से रखे 9000/- रुपये तथा एक मोबाईल फोन HONAR X9 चोरी कर लिया। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में मु0अ0सं0 337/2024 धारा -305(a) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
– शिकायत कर्ता श्रीमती रेखा देवी पत्नी श्री मुन्नाराम निवासी- चिरंजीपुर, विकासनगर जनपद देहरादून ने शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 05/11/2024 को दोपहर के समय वह अपनी बहन के घर कालसी गयी थी तथा दिनांक 06/11/2024 को जब अपने घर वापस आयी तो घर का ताला टूटा हुआ था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोडकर ज्वेलरी, नगदी एवं ए0टी0एम0 कार्ड चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना विकासनगर पर मु0अ0सं0 – 338/2024 धारा -305(a)/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
लगातार हुई चोरी की घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का अवलोकन कर संदिग्धों से पूछताछ करते हुए मूखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये गए प्रयासों से आज दिनांक- 08/11/2024 को पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्तों संदीप पुत्र किशनलाल तथा शुभम त्यागी पुत्र शिवकुमार को सैयद तिराहे के पास बाग विकासनगर को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
– संदीप पुत्र किशनलाल निवासी पुर्बिया लाइन, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र 20 वर्ष।
-शुभम त्यागी पुत्र शिवकुमार त्यागी निवासी रसूलपुर, विकासनगर देहरादून, उम्र 30 वर्ष।
बरामद माल
– मु0अ0सं0 -338/2024 से सम्बन्धित*
1- 01 मोबाइल HONAR X9
2- 04 हजार रुपये नगद
– मु0अ0सं0 – 338/2024 से संबंधित
1- 1600/- रुपये नगद
2- ज्वैलरी
3- 01 ए0टी0एम0 यूको बैंक
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त शुभम त्यागी
1- मु0अ0सं0 -180/2015 धारा -379/411 भादवि
2- मु0अ0सं0 -215/2015 धारा -457/380/411 भादवि
3- मु0अ0सं0 -101/2016 धारा -379/411 भादवि
4- मु0अ0सं0 -103/2016 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट
5- मु0अ0सं0 -288/2018 धारा -8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट
6- मु0अ0सं0 -434/2018 धारा -380/411 भादवि
7- मु0अ0सं0 -481/2019 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट
8- मु0अ0सं0 -80/2020 धारा -380/457/411 भादवि
9- मु0अ0सं0 -118/2023 धारा -380/457/411 भादवि
10- मु0अ0सं0 -456/2023 धारा -25/4 आर्म्स एक्ट
11- मु0अ0सं0 -45/2024 धारा -380/457 भादवि
12- मु0अ0सं0 -237/2024 धारा -305/(ए)/317(2)BNS
पुलिस टीम
1- उ0नि0 वैभव गुप्ता, चौकी प्रभारी बाजार
2- कानि0 नव बहार
3- कानि0 अनिल सालार
4- पी0आर0डी0 प्रीतम सिंह