Share Post
I.P.S. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े नेतृत्व में लगातार पकड़े जा रहे अपराधी
बहुचर्चित बालाजी ज्वैलर्स ड़कैती के मुख्य आरोपी सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ को हरिद्वार पुलिस ने भेजा जेल
 किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में रिटायर्ड PNB बैंक प्रबंधक गिरफ्तार, भेजा जेल
ज्योति भण्डारी 
हरिद्वार-कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के अनुभवी एवं ठोस नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस रोज एक के बाद एक नए और शानदार खुलासे कर रही है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नए मानक स्थापित कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा आज भी दो बड़े मामलों में अपनी काबिलियत दिखाते हुए कुल चार अभियुक्तों को जेल भेजा जिस कारण आम जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की सराहना की जा रही है।
 बालाजी ज्वैलर्स डकैती प्रकरण-
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत श्री बालाजी ज्वेलर्स में 01 सितंबर में दिनदहाड़े डकैती प्रकरण में फरार चल रहे बदमाश सुभाष की तलाश में निरंतर सक्रिय हरिद्वार पुलिस द्वारा डकैती के मास्टरमाइंड सुभाष की पत्नी, चाचा और ताऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इससे पहले डकैती में शामिल 03 आरोपियों गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह व अमनदीप काम्बोज को सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही शूटर सत्येंद्र पाल पुलिस मुठभेड़ में ढ़ेर हो चुका है।
पकड़े गए आरोपी-
1- X पत्नी सुभाष निवासी रेलवे कॉलोनी संकुर बस्ती थाना रानी बाग दिल्ली
2- प्रवीण पुत्र राजाराम निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली
3- विक्रम पुत्र राजा राम निवासी उपरोक्त
 ३६ करोड़ ५० लाख क्रॉप लोन घोटाला–
विभिन्न भोले भाले किसानों व मजदूरों के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से लिए गए 36 करोड़ 50 लाख फसल (क्रॉप) लोन मामले में थाना झबरेड़ा पुलिस ने सेवानिवृत्त हो चुके तत्कालीन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शाखा इकबालपुर के बैंक मैनेजर बारू सिंह रावत को कड़ी मेहनत कर देहरादून से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
घोटाले में शामिल शुगर मिल के दो कर्मियों को दबोचकर पुलिस ने बीते कल ही न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा था।
पकड़ा गया आरोपी-
01. बारू सिंह रावत पुत्र स्व० श्री भगवान सिंह रावत
(तत्कालीन बैंक मैनेजर)
कप्तान के नेतृत्व की सराहना–
घटित हो रहे जटिल अपराधों का एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सटीक विश्लेषण उपरांत पुलिस टीम पर भरोसा एवं कड़े अनुशासन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे हैं खुलासों पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
जो भी गलत करेगा उसका जेल जाना तय है, हम एक-एक कर सभी को जेल भेजेंगे :: एसएसपी हरिद्वार

By admin

You missed