Share Post
ज्योति भण्डारी
हरिद्वार- पुलिस की ऑलराउंड परफॉर्मेंस, पुलिस को शांति-सुरक्षा के लिए कई मोर्चों पर एक साथ काम करना होता है। ऐसे में नेतृत्व का सख़्त, सरल और व्यवहारिक होना नितांत आवश्यक है।
ऐसे ही सशक्त नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा आज किए गए कुछ महत्वपूर्ण कार्यों की झलकियां-
१– थाना पथरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई–
थाना पथरी पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए विषाक्त पदार्थों के सेवन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कच्ची शराब निर्माताओं के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज बाण गंगा किनारे छापेमारी कर मौके से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण बरामद कर करीब 2000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया।
मौके से फरार शराब भट्टी चला रहे दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
२- पुलिस की चौपाल-
आज कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सराय गांव में आमजन के साथ चौपाल आयोजित कर उन्हे मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणाम, उत्तराखंड पुलिस एप व उसके कंटेंट गौरा शक्ति/e-FIR आदि का सही तरीके से प्रयोग, साईबर क्राईम, महिला संबंधित अपराध, यातायात नियमों आदि के बारे में सिलसिलेवार तरीके से जागरुक किया।
३– फरार वारंटियों की नींद हराम, भागते फिर रहे–
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं की तामील के लिए संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश देकर 02 वारंटियों को उनके घर से दबोचा। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

By admin

You missed