Share Post
मायके से ससुराल जा रही विवाहिता बच्ची संग हो गई थी गायब
चिंतित परिजन ने मांगी हरिद्वार पुलिस से मदद
पुलिस ने चंद लम्हे के लिए ऑन हुए मोबाइल को किया ट्रेस
विवाहिता और बच्ची आगरा से सकुशल बरामद, परिजन ने जताया आभार
नौकरी करने का था इरादा, इरादों से घरवालों थे अंजाम
हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस ने कितनी तेजी और कुशलता से कार्यवाही करते हुए विवाहिता और उसकी बच्ची को सकुशल बरामद किया। परिजनों की चिंता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी साधनों का प्रभावी उपयोग करते हुए फोन ट्रेस किया और सही समय पर महिला को खोज निकाला। यह घटना पुलिस की तत्परता और समर्पण को उजागर करती है, जो ऐसे मामलों में आवश्यक है जहाँ परिवार की सुरक्षा और सामुदायिक विश्वास दांव पर हो।एक युवक द्वारा कोतवाली मंगलौर आकार स्वयं की पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया गया कि उसकी पत्नी बेटी के साथ अपने मायके से ससुराल आ रही थी पर अभी तक नहीं पहुँची। गुमशुदा का मोबाइल लगातार फोन स्विच ऑफ आने के कारण पुलिस को तलाश में काफ़ी परेशानी पैदा हो रही थी।
पुलिस टीम लगातार अपनी टेक्निकल टीम की मदद ले रही थी। जैसे ही गुमशुदा महिला का फ़ोन कुछ मिनटों के लिए ऑन हुआ तो पुलिस को उसके आगरा होने की जानकारी मिली।
जानकारी पर तुरंत रवाना पुलिस टीम आगरा पहुंची और गुमशुदा महिला को उसकी बच्ची के साथ सकुशल बरामद किया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गुमशुदा महिला नौकरी करने के लिए आगरा गई थी।
परिजन ने विवाहिता व बच्ची को सकुशल वापस पाकर हरिद्वार पुलिस की कोतवाली मंगलौर टीम का आभार व्यक्त किया।

By admin