Share Post
 पिथौरागढ़ -कोतवाली जौलजीबी पुलिस ने शराब तस्कर से करी 18 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद अभियुक्ता को किया गिरफ्तार,
एस0पी0 पिथौरागढ़ के निर्देश पर चलाए गए अभियान के अंतर्गत अवैध शराब तस्कर के खिलाफ सफलता मिली। इस विशेष अभियान का उद्देश्य अवैध शराब के तस्करों पर शिकंजा कसना और क्षेत्र में शराब माफियाओं की गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। आज जौलजीबी पुलिस ने सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान के तहत कच्ची शराब तस्करी में लिप्त एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है ।
एसएचओ जौलजीबी श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अ0उ0नि0 अशोक चौधरी , हे0का0 पूरन सिह, हे0का0अशेक कुमार व म0हो0गा0 ज्योति ऐरी द्वारा चैकिंग को दौरान जौलजीबी बैरीयर पर एक महिला गंगोत्री देवी पत्नी स्व0जीवन सिह निवासी ग्राम खेडा जौलजीवी को 18 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली जौलजीबी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

By admin

You missed