ज्योति भण्डारी
चमोली -दीपावली में बजारों में रौनक छाई: पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, अराजक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई।
दीपावली का त्यौहार एक ऐसा पर्व है जो खुशियों, रोशनी और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। जनपद में दीपावली पर्व के सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए चमोली पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को त्यौहार के लिए कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने के साथ यातायात व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए है। त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस के द्वारा किसी भी अप्रिय घटना व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी व व्यापक स्तर पर पुलिस प्रबंध किए हैं। ताकि जिले के वासी सामाजिक समरसता के इस त्यौहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना सकें।
पुलिस द्वारा भीड़-भाड़ वाली जगहों, सार्वजनिक स्थानों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पैदल गश्त कर रह है, साथ ही जिले में सुरक्षा को देखते हुए समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है, होटल ,ढाबों, रेस्तरां आदि में शराब पीने पिलाने, अराजकता फैलाने व अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनपदवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी, साथ ही यह अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।