ज्योति भण्डारी
पिथौरागढ़ -पुलिस की ‘ऑपरेशन स्माइल’ टीम ने गुमशुदाओं का किया भौतिक सत्यापन
सार्वजनिक स्थानों पर किये पोस्टर पम्पलेट चस्पा
गुमशुदाओं की तलाश हेतु प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत आज एस0पी0 पिथौरागढ़ के निर्देशन में सीओ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस की ‘ऑपरेशन स्माइल’ टीम ने जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश और उनके भौतिक सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों, जैसे कि बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, बाजार, अस्पताल आदि पर गुमशुदाओं के पोस्टर और पम्पलेट लगाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सूचना पहुंच सके और गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में मदद मिल सके।
‘ऑपरेशन स्माइल’ अभियान के तहत पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों से भी संपर्क साधा जा रहा है और उन्हें हर संभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और यदि किसी को कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
साथ ही आगामी त्योहारो के दृष्टिगत बाल भिक्षावृति , बालश्रम पर अंकुश लगाने हेतु शहर क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबे , टैक्सी/बस स्टैन्ड व निर्माणाधीन कार्यस्थलो पर चैकिंग की गई ।