Share Post
चमोली-खोये पर्स व नकदी को वापस पाकर श्रद्धालु ने जताया चमोली पुलिस का आभार, दिनांक 22 अक्टूबर 2024 श्री बद्रीनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी संदीप वर्मा को एक पर्स पड़ा हुआ मिला, पर्स के मालिक की खोज के लिए उनके द्वारा आस-पास के यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन पर्स का स्वामी नहीं मिला। जिसके पश्चात उन्होनें पर्स की जांच की तो पर्स में रखें कागजातों से उक्त पर्स पुणे, महाराष्ट्र के एक श्रद्धालु का होना पाया गया। पर्स में रखी एक पर्ची पर मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पुलिस कर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उक्त नंबर पर संपर्क कर पर्स स्वामी को पुलिस कंट्रोल रूम में बुलाया, जिसके पश्चात श्रद्धालु का पर्स 700/-रू0 की नकदी व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ उनके सुपुर्द किया गया। पर्स सकुशल वापस मिलने पर श्रद्धालु ने पुलिस कर्मी की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

By admin