Share Post
ज्योति भण्डारी
देहरादून-ऑपरेशन स्माइल के अंतर्गत दून पुलिस की सराहनीय कार्यवाही बिहार एवं झारखण्ड मूल की 02 बालिकाओं को किया सम्बन्धित राज्य की बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत, विगत 01 वर्ष से बालिका निकेतन केदारपुरम देहरादून के संरक्षण में रह रही थी दोनों बालिकाएँ
अपनी बच्चियों से मिलने की उम्मीद खो चुके थे परिवारजन, दून पुलिस ने लौटाई खुशियां।
एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह IPS के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है । जिसके तहत एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एवं चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा लगभग 01 वर्ष पूर्व रेस्क्यू की गई 02 बालिकाओं को बालिका निकेतन केदारपुरम देहरादून में संरक्षण दिलवाया गया था ।
दोनों बालिकाएं बिहार एवं झारखण्ड मूल की थी, बालिकाओं के परिजनों से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण बालिकाओं को लेने देहरादून आने में असमर्थता जताई गयी ।
बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी_देहरादून द्वारा व्यक्तिगत रुचि लेते हुए एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को बालिकाओं को सकुशल सम्बन्धित राज्यों की बाल कल्याण समिति के सम्मुख प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में बालिकाओं को उनके मूल जनपद गिरहडी (झारखण्ड) एवं गया (बिहार) की बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां पर बाल कल्याण समिति द्वारा बालिकाओं के परिजनों की उचित काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा ।

By admin

You missed