ज्योति भण्डारी
पिथौरागढ़-सरे आम उत्पात मचाने वालों के विरूद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई,थाना जाजरदेवल पुलिस ने धारा 170 व 172 बीएनएसएस की शक्ति का किया प्रयोग, 13 लोगों को कराई हवालात की सैर,
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव* ने पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए हैं। विशेषकर त्यौहारों के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब करने वाले अराजक तत्वों पर नजर रखने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
इसी क्रम में, क्षेत्राधिकारी श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान *थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग मामलों में शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने पर कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया । जो निम्न प्रकार है-
टैक्सी चालक, परिचालक व उनके समर्थल सवारियां भरने को लेकर कहा सुनी कर विवाद लेकर थाने आये थे, जिनको जिनको थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस बल ने विवाद सुलझाने को लेकर समझाने का प्रयास किया परन्तु वह आपस में लड़ाई झगड़ा करने लगे और पुलिस की बाद मानने को तैयार नही हो रहे थे । इस पर पुलिस ने कुल 8 लोगों क्रमशः 1-गौतम सिंह रावत निवासी रूम सकून, वड्डा, 2- योगेश कुमार निवासी लेलू वड्डा, 3- शंकर धामी निवासी चैंसर पिथौरागढ़, 4-मोहित कोहली निवासी लेलू, वड्डा, 5- राजा विश्वकर्मा निवासी कासनी पिथौरागढ़, 6-रोहित कुमार निवासी विण पिथौरागढ़, 7- अभिषेक कोहली निवासी लेलू, वड्डा, 8- योगेश इगराल निवासी लेलू पिथौरागढ़ को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।
दो व्यक्ति सल्मोड़ा में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिन्हें पुलिस टीम ने समझाया, परन्तु वह दोनों और अधिक उग्र होकर मरने मारने पर उतारू होने लगे । इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटित होती पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्ति 1-यशवन्त सिंह निवासी ग्राम देवलाल गांव पिथौरागढ़, 2-नवीन चन्द्र नगरकोटी निवासी दौला पिथौरागढ़ को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया ।
वड्डा चौकी के पास दो व्यक्ति क्रमशः 1-भरत सिंह निवासी वड्डा, पिथौरागढ़ 2- मोहित स्वरूप निवासी विण पिथौरागढ़ द्वारा आपस में लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाया हुआ था । जो पुलिस के समझाने पर भी नही मान रहे थे । पुलिस ने धारा 172 बीएनएसएस की शक्ति का प्रयोग कर उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया । इसी क्रम में ग्राम पलेटा निवासी पवन कापड़ी को शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
*पुलिस टीम का विवरण-* एसओ श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, उ0नि0 श्री आशीष रावत, अपर उ0नि0 श्री कुबेर सिंह, हे0 का0 नैन सिंह, का0 गोविन्द रौतेला, का0 दीपक फर्त्याल, म0 का0 तनुजा, म0 का0 अंकिता, हो0गा0 नीरज, हो0गा0 हिमांशु ।
अतिरिक्त कार्रवाई: जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 128 वाहन चालकों और धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की गई है।