Share Post

ज्योति भण्डारी

दून पुलिस के शिकंजे में फंसा एक और वाहन चोर।

देहरादून -चोरी की मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

दिनांक: 11/10/24 को वादी आयुष्य सैनी पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम जटपुरा थाना गढ़ी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल पता गुरु नानक चौक महालक्ष्मी पी जी सुभाष नगर थाना क्लेमनटाउन देहरादून ने थाना क्लेमेंटटाउन पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि गुरु नानक चौक महालक्ष्मी पी0जी0 से उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना क्लेमनटाउन पर मु0अ0सं0-121/2024 धारा 303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया ।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत आदेशों के क्रम में थाना क्लेमेंटाउन पर गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की, साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए संदिग्धों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 14/10/2024 की सांय चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीपेश उर्फ़ राहुल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी आशिमा बिहार सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून को पिपलेश्वर मंदिर से करीब 100 मीटर आगे जंगल से चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेंडर ब्लैक कलर संख्या: यू0के0-07-जीए-4951 के साथ गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त- दीपेश उर्फ राहुल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी आशिमा बिहार सुभाष नगर थाना क्लेमेंट टाउन जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष

बरामदगी: चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ब्लैक कलर संख्या(यू0के0-07-जीए-4951)

पुलिस टीम
1. अ.उप.नि. विजय रावत
2. कां0316 कृष्ण रतूड़ी
3. कां01055 सोमपाल
4. का0565 राजीव कुमार
5. का01359 आशीष राठी

By admin

You missed