Share Post
ज्योति भण्डारी
देहरादून -दून पुलिस ने दबोचा एक वाहन चोर, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार
थाना क्लेमेंटटाउन
दिनांक-11/10/24 को वादी निवासी ग्राम जटपुरा मुरादाबाद हाल पता सुभाष नगर क्लेमेंटटाउन ने थाना क्लेमेंटटाउन पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि गुरु नानक चौक महालक्ष्मी पी0जी0 से उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 14/10/2024 की सांय चैकिंग के दौरान अभियुक्त दीपेश उर्फ़ राहुल को चोरी की मोटर साइकिल स्प्लेंडर संख्या: यू0पी0-21-बीवी-8439 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त- दीपेश उर्फ राहुल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी आशिमा बिहार सुभाष नगर थाना क्लेमेंटटाउन जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष

By admin