हरिद्वार -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा निर्देशों पर एक्शन में हरिद्वार पुलिस-
कोतवाली मंगलौर
१- कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत ग्राम प्रधान उपचुनाव के विजय जुलूस में तमंचे से फायर करने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलौर पुलिस द्वारा आरोपी रमन पुत्र वीर सिंह को तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस के साथ दबोचा गया।
२- इसके अतिरिक्त मंगलौर पुलिस व खाद्यान्न विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रुप से गैस रिफलिंग का भंडाफोड़ करते हुए आरोपी शमीम अहमद पुत्र सलीम अहमद निवासी मोहल्ला किला मंगलौर को 32 गैस सिलेंडर व रिफिलंग उपकरणों के साथ दबोचा गया।
थाना कनखल
कनखल पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हिस्ट्री शीटर ऋषिपाल पुत्र फूल सिंह निवासी कनखल को 133 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा गया।
थाना भगवानपुर
१- लड़ झगड़ कर शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में 02 आरोपियों को हिरासत में लेते धारा 126/135/170 BNSS के अंतर्गत चालान किया गया।
नाम पता आरोपी
1- राजवीर पुत्र रमेशचंद निवासी भगवानपुर
2- नितिन पुत्र रमेश चंद निवासी भगवानपुर
२- इसके अतिरिक्त अभियुक्त नदीम उर्फ़ कड़वा पुत्र मुंतज़िर निवासी भगवानपुर को संदिग्ध हालात में घूमते हुए अवैध देशी तमंचे 315 बोर व 01 कारतूस के साथ दबोचा गया।
कोतवाली ज्वालापुर
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल बाज़ी लगाना 04 जुआरियों को पड़ा भारी, पुलिस ने ताश की गड्डी व 96500 रुपये सहित धर दबोचा
नाम पता आरोपित
1. साहिल अरोड़ा पुत्र जुगल किशोर निवासी कोतवाली नगर
2. देवेंद्र चौहान पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश
3. अंशुल पुत्र सतीश निवासी ज्वालापुर
4. भास्कर पुत्र उमाशंकर निवासी ज्वालापुर
कोतवाली नगर
हरिद्वार पुलिस द्वारा शांति भंग व हुड़दंग कर शोर शराबा करने पर 06 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर 170/126/135 BNSS की कार्रवाई की गई
नाम पता आरोपित
1. रोहन पुत्र राजकुमार निवासी पथरी
2. पंकज पुत्र राजेंद्र निवासी पथरी
3. कार्तिक पुत्र संजय निवासी पथरी
4. अतुल पुत्र दलीप निवासी लक्सर
5. दीपक पुत्र सियाराम निवासी पथरी
6. राजन पुत्र सीता राम निवासी पथरी
थाना बहादराबाद
हरिद्वार पुलिस द्वारा पेड़ कटान को लेकर आपस में लड़ने झगड़ने पर 03 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर 170/126/135 BNSS की कार्रवाई की गई।
नाम पता आरोपित
1- अभिषेक पाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी बहादराबाद
2- सूरज पाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी बहादराबाद
3- राजवीर सिंह उत्तर भोलू सिंह निवासी बहादराबाद