देहरादून-पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त देवभूमि मिशन को साकार करने के प्रयास में जुटी पिथौरागढ़ पुलिस
थाना थल पुलिस ने की अवैध भांग की खेती नष्ट: पुलिस का सफल ऑपरेशन
ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में किया जागरूक
“नशा मुक्त देवभूमि” अभियान के तहत दिनांक 09 अक्टूबर 2024 को सी0ओ0 श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष थल श्री अम्बी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने ग्राम सौगांव क्षेत्र में चल रही अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए सैकड़ों पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस अभियान का उद्देश्य देवभूमि उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना और अवैध नशीले पदार्थों के उत्पादन पर रोक लगाना है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना थल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सौगांव क्षेत्र में अवैध रूप से भांग की खेती की जा रही है । सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इलाके में छापा मारा और अवैध फसल को नष्ट किया। इस दौरान, पुलिस ने लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक भी किया गया । इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कुल 6 नाली क्षेत्र में फैली भांग की फसल को नष्ट किया । “नशा मुक्त देवभूमि” के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।